राजनांदगांव

राजनांदगांव, 28 जनवरी। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोकत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. किरणलता दामले के नेतृत्व एवं वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. एसके ऊके के मार्गदर्शन में विस्तार गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हारपुरी में 14 जनवरी को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से कन्हारपुरी विद्यालय के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को अग्रणी दिग्विजय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के विजन, उद्देश्य, महत्व व महाविद्यालय में संचालित होने वाले सारे पाठ्यक्रमों की जानकारी के प्रो. रागिनी पराते द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रदान की गई। जिसके अंतर्गत छात्रों को जेनेरिक कोर्स, वैल्यू एडेड कोर्स, स्किल एनहैंसमेंट कोर्स के बारे में जानकारी दी गई।
उपरोक्त एक दिवसीय कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के पश्चात कैरियर गाइडेंस की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रो. तरुणा वर्मा द्वारा विद्यार्थियों दी गई। जिसके अंतर्गत से छात्रों को कक्षा 12वीं के पश्चात करियर ऑप्शन व उच्च शिक्षा हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संगीता खोब्रागढ़े, वरिष्ठ व्याख्याता सुरेंद्र ढारगावे, विरेंद्र दुबे समेत डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, स्वयंसिद्धा झा व छात्र-छात्राएं शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं छात्र.छात्राओं से प्रतिपुष्टि फार्म देकर कार्यक्रम के संबंध में प्रतिपुष्टि ली गई।