राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। महापौर पद के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने मंगलवार को अपना नामांकन जमा किया। बिना तामझाम के पर्चा दाखिल करने पहुंचे द्विवेदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ एसडीएम खेमलाल वर्मा के समक्ष नामांकन का सेट जमा किया।
इससे पहले अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद सोमवार देर शाम को निखिल का मानव मंदिर चौक में उनके समर्थकों ने पटाखे फोडक़र स्वागत किया। वहीं निखिल के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत को लेकर नारा लगाया। निकाय चुनाव के लिए 231 फार्म बिक चुके हैं। जिसमें 75 फार्म जमा किए गए हैं। नामांकन जमा करने पहुंचे द्विवेदी ने शुभ मुहूर्त पर पर्चा जमा किया।
गौरतलब है कि नामांकन जमा करने की आज अंतिम तिथि है। राजनांदगांव महापौर की कुर्सी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। कई अभ्यर्थियों ने निर्दलीय तौर पर पर्चे भी जमा किए हैं। नाम वापसी के साथ स्थिति स्पष्ट साफ होगी।