राजनांदगांव

राजनांदगांव, 28 जनवरी। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से 10वीं एवं 12वीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को 2025 के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चयनित व्याख्याताओं में डॉ. मोन्सी वर्गीस महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल राजनांदगांव द्वारा अंग्रेजी विषय में उक्त बच्चों को विशेष नि:शुल्क कोचिंग एजुकेशन हब में दिए जाने पर मुख्य अतिथि कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों को 15 दिवसीय आवासीय नि:शुल्क कोचिंग जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग राजनांदगांव द्वारा एजुकेशन हब में विभिन्न विषयों को व्याख्याताओं के टीम से सम्पन्न कराया गया। विदित हो कि डा.् मोन्सी वर्गीस पूर्व में भी छग शासन द्वारा शिक्षाश्री की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
वर्तमान में छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंग्रेजी विषय की सदस्य भी है और ओपन स्कूल छग की अंग्रेजी विषय की पुस्तक के ष्राइटर्स स्ट्रीम् में रह चुकी है। वर्ष 2025 के वार्षिक बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त विद्यार्थियों को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
इस अवसर पर सतीश ब्योहारे, आदित्य खरे, मनोज चौहान विभिन्न विषय के विशेषज्ञ एवं इस नि:शुल्क कोचिंग के लिए चयनित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।