राजनांदगांव

कुम्हडाटोला मार्ग में दो वाहनों से 45 पेटी शराब जब्त
28-Jan-2025 2:41 PM
कुम्हडाटोला मार्ग में दो वाहनों से 45 पेटी शराब जब्त

5 अंतरराज्यीय शराब तस्कर पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
सब्जी ले जाने के आड़ में शराब तस्करी करने वाले 5 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को डोंगरगढ़ पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने 45 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा एवं देशी शराब सहित 2 चार पहिया वाहन व मोबाइल को जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम के आदेशानुसार व आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने व क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों, संदिग्धों, चाकुबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई कर रही है। 

इसी कड़ी में 28 जनवरी को डोंगरगढ़ पुलिस को ग्राम कुम्हडाटोला जाने वाले मार्ग से भारी मात्रा में मध्यप्रदेश राज्य निर्मित शराब डीआई एवं एक कार से शराब तस्करी होने की सूचना मिलने पर डोंगरगढ़ पुलिस ग्राम कुम्हड़ाटोला मार्ग के पास नाकाबंदी एवं घेराबंदी कर दो वाहन जिसमें वाहन डीआई एवं विसटा कार को पकड़ा। डीआई वाहन में 3 व्यक्ति एवं विसटा कार में 2 व्यक्ति बैठे मिले, जिसे नाम-पता पूछने पर अपना नाम  राजेश चिंतामन तागड़े 25 साल निवासी शारदा पारा तालाब पावर हाउस भिलाई,  ईश्वर साहू 30 साल निवासी  ग्राम अछोली डोंगरगढ़, रौवन चन्द्राकर 37 साल निवासी ग्राम शिवपारा वार्ड नं.. 33 दुर्ग, सोहेल मिन्नी 23 साल निवासी ग्राम देलाबाड़ी वार्ड नं. 40 जिला दुर्ग एवं ऋषिकेश हटिले 24 साल निवासी ग्राम उरला जिला का रहने वाला बताया।  वाहन को चेक करने पर डीआई वाहन में 35 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब एवं विसटा कार में 10 पेटी देशी मदिरा शराब मिला, जो आरोपीगण द्वारा छत्तीसगढ़ में नान ड्यूटी पेड शराब का अवैध रूप से तस्करी करना पाए जाने से आरोपीगण से 35 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब मप्र राज्य निर्मित एवं 10 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब मप्र राज्य निर्मित कुल 45 पेटी कीमती 2 लाख 36 हजार 250 रुपए एवं वाहन डीआई व विसटा कार व 5 मोबाइल सहित कुल कीमती 14 लाख 62 हजार 250 रुपए को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा  34(2), 36 आबकारी एक्ट तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  

 


अन्य पोस्ट