राजनांदगांव

गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी
27-Jan-2025 3:00 PM
गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी

कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर अग्रवाल ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है। संविधान द्वारा हमें मौलिक अधिकार प्रदान किये गये है, साथ ही कर्तव्य भी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  सुरूचि सिंह, एसडीएम खेमलाल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, संयुक्त कलेक्टर हितेश्वरी बाघे सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कलेक्टोरेट के कर्मचारी उपस्थित थे। 

संयुक्त जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण


कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर निवास में ध्वजारोहण


कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजनांदगांव शहर के रामकृष्ण नगर स्थित अपने निवास में ध्वजारोहण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, संयुक्त कलेक्टर हितेश्वरी बाघे, परिजन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

नगर निगम में किया ध्वजारोहण


कलेक्टर एवं प्रशासक नगर निगम संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस पर नगर निगम कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने कहा कि हमारे देश में गणतंत्र है और देश का विधान लागू है। जिससे हमें व्यापक अधिकार मिले है। हमें गरिमामय जीवन जीने के लिए मौलिक अधिकार प्राप्त हुए हैं। वही संविधान में हमें कर्तव्य भी प्रदान किए गए है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है तथा समाज की बेहतरी के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की जरूरत है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित नगर पालिक निगम राजनांदगांव के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

जिला पंचायत ने किया ध्वजारोहण 


 जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला पंचायत परिसर में ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ देवेन्द्र कुमार कौशिक, वरिष्ठ लेखा अधिकारी कैलाश खुटियारे, सहायक परियोजना अधिकारी सोमनाथ साहू, भगवती साहू, फैज मेमन सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

युगांतर में लहराया तिरंगा


युगांतर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया, अखराज कोटडिय़ा, राजकुमार अग्रवाल, पीआरओ स्पोट्र्स आफिसर दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में ध्वजारोहण सुबह 8 बजे हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट और देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।
समारोह की शुरूआत शहीद वेदी पर पुष्पांजलि द्वारा हुई। विद्यालय के हेड ब्वॉय विपुल सोमकुंवर ने कहा कि भारत का संविधान शहीदों के बलिदान को याद दिलाता है। विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) नरेंद्र कोटडिय़ा ने कहा कि भारत का संविधान वर्तमान की चुनौतियों का सामना करने के लिए समर्थ है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा वार्षिकोत्सव में एल ई डी वर्कए आर्ट वर्क करने वाले विद्यार्थियों व उनके शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह को यादगार बनाने में देशभक्ति से परिपूर्ण सामूहिक गीतों और हिंदी नाटक ये संविधान ना होता तो भारत कैसा होता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मदरसा स्कूल में ध्वजारोहण


मदरसा नौनिहाल स्कूल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस सुरेश जैन व अध्यक्षता हाजी जिउर रहमान व विशेष अतिथि हाफिज शाहिद साहब भी उपस्थित थे। स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मदरसा प्रधान पाठक शमा खान, शहनाज अंसारी, इसरतए शबनम, अब्दुल मन्नान खान, रितेश देवांगन, उदय देवांगन, अब्दुल रज्जाक खान, जावेद भाई, उदय देवांगन, रोशनी यादव आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी मदरसा प्रभारी अब्दुल रज्जाक खान अशरफी ने दी।
 


अन्य पोस्ट