राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री, आरोपी पकड़ाया
25-Jan-2025 3:30 PM
अवैध शराब बिक्री, आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 100 नग पौवा देशी शराब जब्त कर न्यायालय में पेश किया। जेल वारंट मिलने पर जेल भेजा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बजरंग नगर रोड खाली मैदान के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते आरोपी दिनेश यादव 20 साल निवासी इंदिरा नगर के कब्जे से 100 नग देशी प्लेन शराब कीमती 11 हजार रुपए को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय से आरोपी को जेल वारंट प्राप्त होने उपरांत आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। 


अन्य पोस्ट