राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। जान से मारने की नीयत से गला के नीचे प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को 4 के घंटे के भीतर बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। घटना में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने जब्त कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार नंदई कुंआ चौक निवासी श्रीमती मीनू साहू ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जनवरी को रात्रि करीब 9.30 बजे इसके पति मनोज साहू के मोबाइल में फोन आया और वह मोबाइल में बात करते नंदई कुंआ चौक की ओर गया।
रात्रि लगभग 10 बजे सूचना मिली कि मोनू यादव इसके पति को जान से मारने की नियत से गला के नीचे धारदार चाकू से प्राणघातक हमला किया है। जिससे वह लहुलुहान हो गया है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पेंड्री में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 109 भारतीय न्याय संहित के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामला पंजीबद्ध होने के बाद से एसपी मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में एएसपी राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी मोनू यादव निवासी इंदिरा नगर का घटना कारित कर फरार हो गया था, जिसे मुखबिर के सूचना के आधार पर महज 4 घंटे भीतर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपी से घटना प्रयुक्त धारदार चाकू जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया।