राजनांदगांव

मनीषा नई दिल्ली परेड में होंगी शामिल
24-Jan-2025 3:40 PM
मनीषा नई दिल्ली परेड में होंगी शामिल

राजनांदगांव, 24 जनवरी। शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह में अध्ययनरत् कक्षा बीए  अंतिम वर्ष की छात्रा मनीषा यदु का चयन गणतंत्र दिवस परेड 2025 नई दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में हुआ है। इस वर्ष यह उपलब्धि हासिल करने वाली हेमचंद यादव विवि दुर्ग की एकमात्र छात्रा है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एके श्रीवास्तव, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डीके साहू एवं प्राध्यापकों ने मनीषा को शुभकामनाएं दी। विदित हो कि मनीषा यदु राष्ट्रीय सेवा योजना में विगत 3 वर्षो से स्वयंसेवक के रूप कार्यरत है। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल से उनका चयन गणतंत्र दिवस परेड 2025 नई दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में हुआ है। 
 


अन्य पोस्ट