राजनांदगांव

10 दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन
26-Dec-2024 3:21 PM
10 दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन

राजनांदगांव, 26 दिसंबर। एकल विद्यालय के नवीन आचार्य वर्ग जो 14 से 24 दिसंबर तक पूज्य भूमि पाटेश्वरधाम में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर संतश्री बालक दास ने कहा कि एकल विद्यालय भारत को पुन: वैभव के शिखर की ओर ले जाने के लिए अग्रसर है। प्राथमिक शिक्षा आरोग्य शिक्षण जागरण शिक्षा ग्राम विकास एवं संस्कार पंचविषयों के माध्यम से भारत की खोये हुए वैभव एवं ज्ञान को पुन: जागृत करने का भागीरथी प्रयास कर रहा है। इस प्रयास में पाटेश्वर धाम सदैव एकल विद्यालय के साथ खड़ा रहेगा।  एकल विद्यालय संभाग छत्तीसगढ़ शिक्षा समिति सक्रिय सदस्य रवि सिन्हा ने कहा कि एकल विद्यालय ने वनवासी समाज को उनकी मूल संस्कृति से जोडऩे का एक अद्भुत प्रयास किया है। 

यह संस्था न केवल शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन में योगदान दे रही है, बल्कि भारत के ग्रामीण और वनवासी क्षेत्रों में सांस्कृतिक जागरूकता भी बढ़ा रही है। एकल विद्यालय के प्रयासों ने हजारों परिवारों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।

एकल विद्यालय के संभाग जागरण प्रभारी राधेश्याम नायक ने कहा कि एकल अभियान के तहत छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, भारतीय संस्कृति की जानकारी, हिंदू ग्रंथों का ज्ञान, पर्यावरण, स्वच्छता आदि कार्य के माध्यम से नवजागरण का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां पर 10 दिवसीय अभियान में प्रशिक्षित आचार्य ग्राम स्तर पर जाकर इस ज्ञान का प्रचार-प्रसार करेंगे।

समापन कार्यक्रम में राधेश्याम नायक, रवि सिन्हा, चिंताराम नायक, लखन कलामे, लेकेशवर ठाकुर, चेतन दास साहू, जगतराम यादव, धनराज मंडावी, प्रेमा ठाकुर, ताराचंद पटेल समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट