राजनांदगांव

10 हजार समितियों को प्रमाण पत्र वितरित
26-Dec-2024 3:11 PM
10 हजार समितियों को  प्रमाण पत्र वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 दिसंबर। भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा 10 हजार नवीन मत्स्य डेयरी एवं बहुउद्देशीय सह-समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा नई दिल्ली में किया गया। कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के प्रधान कार्यालय राजनंादगांव के सभागार में किया गया। जिसमें जिले के 5 मत्स्य सहकारी समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र, सहकारी समिति मर्या कौरिनभाठा राजनंादगांव को भी पंजीयन पत्र का वितरण किया गया। जिलेको सेवा सहकारी समिति तुमड़ीबोड़ को प्रथम जन औषधि केंद्र प्रारंभ करने एवं सीएससी सेंटर के सफल संचालन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही सहकारी समितियों के लगभग 40 सदस्यों के बचत खाते प्रारंभ कर सदस्यों को एटीएम कार्ड का भी वितरण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल थे। समारोह में जिले के सहकारी पंजीयक आरके झा, वनोपज समिति से प्रबंध संचालक, बैंक के अधिकारीगण श्री पटेल, सुरेश द्विवेदी, मनीष श्रीवास्त, प्रकाश अखिलेश एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा समितियों के लगभग 80 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।

 उक्त जानकारी प्रकाश अखिलेश ने दी।


अन्य पोस्ट