राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर। हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को सुबह करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जिला अस्पताल कर्मचारी क्वार्टर में एक आदमी ने अपने प्रेमिका को हत्या करने की नियत से चाकू मार दिया है। रिपोर्ट पर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के हमराह स्टाफ को घटना स्थल रवाना किया गया। लहुलुहान पीडि़ता को थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कर पीडि़ता कि रिपोर्ट पर आरोपी राकेश पटेल के विरूद्ध थाना बसंतपुर में धारा 109 बीएनएसएस दर्ज कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया । थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई।
आरोपी की पता तलाश कर घटना के 12 घंटे के भीतर आरोपी राकेश पटेल को थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।