राजनांदगांव

विकासखंडों में आयोजित किया गया किसान सम्मेलन
24-Dec-2024 2:50 PM
विकासखंडों में आयोजित किया गया किसान सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
सरकार गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के विकासखंडों औरधान उपार्जन केंद्रों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। विकासखंड मोहला मोहला, अंबागढ़ चौकी एवं मानपुर में कृषि विभागद्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। किसान सम्मेलन में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विभाग की 1 वर्ष की उपलब्धियां को बताया गया। साथ ही अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषक उन्नति योजना अंतर्गत लाभांवित किसानों को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। किसान मनोहर लाल ग्राम माधोपुर, चैतराम ग्राम झरन, ओमप्रकाश ग्राम बंजारी, सर्वोत्तम ग्राम कुंवारदल्ली एवं रामलाल ग्राम रेंगाकठहरा को शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश विष्णु की पाती का वाचन अतिथियों द्वारा किया गया। विष्णु की पाती का वितरण कृषकों को किया गया। ग्राम रेंगाकठरा के कृषक रामलाल ने विष्णु की पाती मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते कहा कि विष्णु देव साय की सरकार किसान हितैषी है। ग्राम माधोपुर के कृषक मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री विष्णुदेव की पाती मिलने पर किसानों के पसीने और मेहनत का समान होना महसूस हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि किसानों के मेहनत को शासन द्वारा नवाजा जा रहा है। कार्यक्रम में चौतराम कोमरे जनपद सदस्य, उप संचालक कृषि जेएल मंडावी, रतनलाल ताराम सरपंच, गुलाब कोठारी, योगेंद्र सिंह, होरीलाल साहू, ग्राम पटेल, सीआर ठाकुर सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषक गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट