राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर। सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत 20 दिसंबर को मोहला में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। स्पर्धा में 10 थाना एवं एक पुलिस चौकी से 3 महिला एवं 3 पुरूष टीम सलेक्शन मैच के माध्यम से चयनित कुल 66 टीम प्रतियोगिता में शामिल हुए। सलेक्शन मैच में कुल 167 टीमों के बीच थाना स्तर पर प्रतियोगिता कराया गया। मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह ने मुख्य अतिथि व अतिथियों को बैज लगाकर व कैप पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा ने खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ पूरे जोश से ट्रॉफी को लक्ष्य कर खेलने का आह्वान किया। पुलिस महानिरीक्षक झा ने खिलाडिय़ोंं मार्चपास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि व गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों ने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर परिचय लिया। महिला एवं पुरूष वर्ग के मैच के लिए मुख्य अतिथि व कलेक्टर ने टॉस कराया।
मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा द्वारा व पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह, कलेक्टर तुलिका प्रजापति, एएसपी देवचरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक ताजेश्वरजे दीवान, रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप व जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य तथा समस्त थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
20 दिसंबर को दोपहर 2 बजे थाना मोहला के पीछे स्टेडियम में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। एसपी वायपी सिंह ने मुख्य अतिथि व सम्माननीय अतिथियों को बैज लगाकर व कैप पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिलाओं की 66 टीमे भाग ली । 10 थाना एवं 01 पुलिस चौकी में कुल 167 टीमों में से तीन महिला एवं तीन पुरुष टीम सलेक्शन मैच के माध्यम से चयनित होकर कुल 66 टीम प्रतियोगिता में शामिल हुए। मुख्य अतिथि पुलिस झा ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ पूरे जोश से ट्रॉफी को लक्ष्य कर खेलने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि के रूप में खिलाडिय़ों के मार्चपास्ट की सलामी ली तथा मुख्य अतिथि व गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों ने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर लिए परिचय व महिला एवं पुरुष वर्ग के मैच के लिए मुख्य अतिथि व जिला कलेक्टर ने टॉस कराया। पहले दिन कुल 14 मैच कराया गया।