राजनांदगांव

लंबित अपराधों का अभियान चलाकर करें निराकरण
22-Dec-2024 4:01 PM
लंबित अपराधों का अभियान चलाकर करें निराकरण

एसपी ने ली क्राईम बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर।
खैरागढ़ एसपी ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारियों की क्राईम बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित अपराधों का अभियान चलाकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्षांतर के मद्देनजर लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक निकाल करना सुनिश्चित करें। महिला व बाल अपराध तथा एसटी/एससी के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण के संबंध में हिदायत दी गई। किसमस और नववर्ष त्यौहारी सीजन के मद्देनजर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण् एवं अपराध रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला केसीजी में 20 दिसंबर को एसपी त्रिलोक बंसल ने वर्तमान समय में हो रही घटनाओं को दृष्टिगत रखते पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी नितेश कुमार गौतम व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़, गंडई़ लालचंद मोहले एवं थाना प्रभारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक के दौरान अपराध नियंत्रण के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को नवीन कानून को ध्यान में रखते थानों में लंबित अपराधों एवं शिकायतों को शीघ्र निकाल करने, विवेचना में ई-साक्ष्य ऐप्लीकेशन के उपयोग के साथ ही रोड ऐक्सिडेंट मामले में आईरेड पोर्टल में एंट्री करने हेतु विशेष हिदायत दिया गया।

एसपी ने सायबर संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों एवं कस्बों में समर्थ अभियान के तहत साइबर जागरूकता, नवीन कानून के बारे में लोगो को अधिक से अधिक जागरूक करने, इसके अतिरिक्त साइबर संबंधी अपराधों के बारे में लगातार ठगे जा रहे आम जनता के समस्याओं का निराकरण करें । थानों में पंजीबद्व अपराधों, शिकायतों व मर्ग का अधिक से अधिक निकाल करें। लंबित चालानों को माननीय न्यायालय में अविलम्ब पेश करें। समर्थ अभियान के तहत आम जनता को यातायात नियमों एवं साइबर संबंधी जानकारी प्रदान करें। अपराध नियत्रंण हेतु पूर्व में गिरफ्तार एवम संदिग्ध व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लिए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। साथ ही अवैध शराब बिक्री में संलिप्त लोगो एवं गांजा तस्करों के विरूद्व लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।


अन्य पोस्ट