राजनांदगांव

कांग्रेस ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन
22-Dec-2024 4:00 PM
कांग्रेस ने रैली निकालकर  किया प्रदर्शन

केन्द्रीय गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर।
शीतकालिन सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणियों तथा संसद में भाजपा सांसदों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष के नेता और अन्य विपक्षी सांसदों के साथ दुव्र्यवहार किया गया और इस ज्वंलत मुद्दे से पूरे देश का ध्यान भटकाने लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की। 

उल्लेखनीय है कि संसद भवन में शांतिपूर्वक हाथ में बैनर-पोस्टर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी सांसदों के साथ भाजपा सांसदों द्वारा बलपूर्वक धक्का और संसद भवन के भीतर दाखिल न होने देने के अलोकतांत्रिक कुत्सित प्रयास का कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में विरोध रैली निकली।

इसके विरोध में 20 दिसंबर को शहर और जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कांग्रेस भवन से मानव मंदिर, सिनेमा लाइन, आजाद चौक, गुड़ाखू लाइन, जूनीहटरी से रैली जयस्तंभ चौक में समाप्त हुई। जिसमें कांग्रेसजन द्वारा तख्ती/बैनर द्वारा भाजपा के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उपर झूठा एफआईआर का षंडयंत्र को नारे लगाते रैली निकाली। रैली के माध्यम से कांग्रेसजन बाबा साहेब अम्बेडकर के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी का विरोध, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग, राहुल गांधी के उपर झूठे एफआईआर को निरस्त करने की मांग कर रहे थे।

विरोध रैली में धनेश पाटिला, हेमा देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, शाहिद खान, डॉ. आफताब आलम, मेहुल मारू, रमेश राठौर, रूपेश दुबे, शारदा तिवारी, अमित चंद्रवंशी, नरेश शर्मा, आसिफ अली, अशोक फडऩवीस, माया शर्मा, रोहित चंद्राकर, योगेन्द्र वैष्णव, मामराज अग्रवाल, भोला यादव, सिद्धार्थ डोंगरे समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट