राजनांदगांव

मतदाता सूची में नाम जोडऩे व काटने 25 तक वार्डों में दावा-आपत्ति
20-Nov-2024 4:21 PM
मतदाता सूची में नाम जोडऩे व काटने 25 तक वार्डों में दावा-आपत्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचन नामावली तैयार करने जारी कार्यक्रम के तहत निर्वाचन नामावली निरीक्षण कराने तथा मतदाता सूची में नाम जोडने व काटने वार्डों में निर्धारित स्थल पर 25 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक दावा अपत्ति आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी भी लगायी गई है। इसी प्रकार वार्डों का परिसीमन कर दावा-आपत्ति उपरांत अंतिम प्रकाशन किया गया है।

दावा आपत्ति के संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि वार्डों में निर्वाचन नामावली का निरीक्षण एवं मतदाता सूची में नाम जोडाने व कटाने वार्डों में स्थल निर्धारित कर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके तहत वार्ड नं. 1 के लिए प्राथमिक शाला बजरंगपुर नवागांव, वार्ड नं. 2 के लिए माध्यमिक शाला बजरंगपुर नवागांव, वार्ड नं. 3 के लिए प्राथमिक शाला मोतीपुर, वार्ड नं. 4 के लिए प्राथमिक शाला नया ढाबा व पुराना ढाबा, वार्ड नं. 5 के लिए प्राथमिक शाला चिखली, वार्ड नं. 6 के लिए पूर्व माध्यमिक शाला चिखली, वार्ड नं. 7 के लिए प्राथमिक शाला स्टेशन पारा, वार्ड नं. 8 के लिए सामुदायिक भवन मोतीपुर, वार्ड नं. 9 व 10 के लिए प्राथमिक शाला शंकरपुर, वार्ड नं. 11 के लिए प्राथमिक शाला चिखली नया, वार्ड नं. 12 के लिए माध्यमिक शाला स्टेशनपारा, वार्ड नं. 13 के लिए प्राथमिक शाला गौरीनगर, वार्ड नं. 14 के लिए वेसलियन स्कूल, वार्ड नं. 15 के लिए स्टेट हाई स्कूल, वार्ड नं. 16, 17 व 18 के लिए ठा. प्यारेलाल स्कूल, वार्ड नं. 19 के लिए देवानंद जैन स्कूल, वार्ड नं. 20 के लिए प्राथमिक शाला पेन्ड्री, वार्ड नं. 21 के लिए प्राथमिक शाला रेवाडीह, वार्ड नं. 22 के लिए गुरूनानक स्कूल, वार्ड नं. 23 के लिए प्राथमिक शाला सिंधी कालोनी, वार्ड नं. 24 व 25 के लिए सर्वेश्वरदास स्कूल एवं वार्ड नं. 26 व 27 के लिए महेश्वरी भवन रामाधीन मार्ग में नाम जोड़ा जाएगा।

इसी प्रकार वार्ड नं. 28 के लिए प्राथमिक शाला लखोली नाका, वार्ड नं. 29 के लिए प्राथमिक शाला टांकापारा में, वार्ड नं. 30 के लिए भारतीय खाद्य निगम कार्यालय स्टेशनपारा, वार्ड नं. 31, 32, 33, 35 व 36 के लिए प्राथमिक शाला लखोली, वार्ड नं. 34 के लिए प्राथमिक शाला कन्हारपुरी, वार्ड नं. 37 के लिए उदयाचल सार्वजनिक भवन, वार्ड नं. 38 के लिए दिग्विजय कालेज, वार्ड नं. 39 के लिए प्राथमिक शाला गंजपारा, वार्ड नं. 40 के लिए प्राथमिक शाला भवन पुराना बस डिपो के पास नंदई, वार्ड नं. 41 के लिए प्राथमिक शाला चौखडिया पारा, वार्ड नं. 42 व 46 के लिए डॉ. बल्देवप्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर, वार्ड नं. 43 के लिए सांईस कालेज, वार्ड नं. 44 व 45 के लिए कमला कालेज, वार्ड नं. 47 के लिए प्राथमिक शाला मोहारा में,वार्ड नं. 48 के लिए प्राथमिक शाला नंदई, वार्ड नं. 49 के लिए प्राथमिक शाला मोहड, वार्ड नं. 50 के लिए प्राथमिक शाला सिंगदई एवं वार्ड नं. 51 के लिए प्राथमिक शाला हरदी में मतदाता सूची में नाम जोड़ाने एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य किया जा रहा है।

आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने नागरिकों से अपील करते कहा है कि उपरोक्त केन्द्रों में निर्वाचन नामावली का अवलोकन करे तथा जिनके द्वारा मतदाता सूची नाम नहीं जोड़ाया गया है वे अपने नजदीकी मतदान केन्द्र में जाकर नाम जोड़ा ले। साथ ही वे युवक-युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे अपना नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में दर्ज कराए।


अन्य पोस्ट