राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर। शहर के लालबाग और कोतवाली पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 3 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से शराब भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट कायम कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को कोतवाली पुलिस मुखबीर की सूचना के आधार पर घटनास्थल हाट बाजार रवि पान ठेला के पास रेड कार्रवाई कर आरोपी दोदील सोनकर 60 वर्ष साकिन नंदई वार्ड नं. 48 सोनारपारा के कब्जे से 16 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1440 रूपए जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाए जाने से अपराध क्रमांक 715/2024 धारा 34(1) आबकारी एक्ट कायम कर कार्रवाई किया गया।
इसी तरह कोतवाली पुलिस ने 17 नवंबर को मुखबीर की सूचना पर पुराना बस स्टैंड में दीपक होटल के पास राजनांदगांव में रेड कार्रवाई कर आरोपी रवि वर्मा उर्फ सोनू 27 वर्ष साकिन लखोली के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1620 रूपए व बिक्री रकम 220 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाए जाने से अपराध क्रमांक 713/2024 धारा 34(1) आबकारी एक्ट कायम कर कार्रवाई किया गया।
इधर लालबाग पुलिस ने भी 17 नवंबर को थाना प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर टिंगू उर्फ युधिष्ठिर राजपूत 18 वर्ष निवासी चिखली को रेवाडीह में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने के मामले में 22 पौवा देशी प्लेन शराब और बिक्री रकम 150 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ सबूत पाए जाने से लालबाग थाना में धारा 34(1) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।