राजनांदगांव

लोकल ट्रेन के बाथरूम में मिली अवैध शराब की खेप
20-Nov-2024 4:08 PM
लोकल ट्रेन के बाथरूम में मिली अवैध शराब की खेप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 नवंबर। दुर्ग से डोंगरगढ़ जाने वाली एक लोकल ट्रेन में मंगलवार सुबह बाथरूम के पास कचरे के नीचे शराब की एक खेप राजनंादगांव जीआरपी पुलिस ने जब्त की है। महाराष्ट्र निर्मित शराब  की तस्करी होने की सूचना के आधार पर जीआरपीएफ के जवान सादी वर्दी में जांच के लिए पहुंचे। बाथरूम के पास काले रंग की पॉलीथिन के नीचे 60 पौवा शराब बरामद किया। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी तरूणा साहू ने बताया कि लगातार टे्रनों की जांच की जा रही है। जांच-पड़ताल के दौरान शराब की खेप मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को जीआरपी प्रभारी तरूणा साहू अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के सउनि एसएस ढोके एवं मंडल टॉस्क टीम सउनि केके निकोडे हमराल बल के साथ झारखंड महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेल्वे के माध्यम से अनाधिकृत गांजा व शराब एवं नगदी आदि की अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए जांच में थे।

इसी दौरान गाड़ी सं.  08705 लोकल मेमू को चेकिंग के दौरान राजनांदगांव स्टेशन में करीब 10.38 बजे उक्त गाड़ी के कोच के बाथरूम के पास काले रंग की प्लास्टिक पॉलिथीन को रखा हुआ पाया गया। इस संबंध में  आसपास के यात्रियों से पतासाजी की गई, किन्तु कोई मालिक नहीं होने पर सुरक्षा नियमों का पालन करते उक्त पॉलिथीन को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर  90 एमएल की 7 स्टार पंच देशी शराब की 52 सीसी कीमती 1820 रुपए एवं 90 एमएल  डिंगडौंग देशी शराब की 6 सीसी  कीमत 180 रुपए उक्त शराब की कुल कीमत 2000 रुपए पाई गई।

ट्रेन में गहनता से खोजबीन की गई, किन्तु उक्त देशी शराब के मालिक के संबंध मेें कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। उसे उतारकर रेसुब पोस्ट राजनांदगांव लाया गया। उक्त लावारिस देशी शराब की सीसी को क्षेत्राधिकार के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई के लिए शासकीय रेल पुलिस चौकी राजनांदगांव को उचित कानूनी कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया, जहां अज्ञात के विरूद्ध धारा-34(2) आबकारी एक्ट 19 नवंबर 2024 को पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।  मामले की जांच उप निरीक्षक बीके राठौर द्वारा की जा रही है।


अन्य पोस्ट