राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर। गांव के बोरिंग में पानी भरने गई महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आदतन आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया 36 वर्ष ने 1 अक्टूबर को खैरागढ़ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 अक्टूबर 2024 को पीडि़ता अपने घर से पानी भरने गांव के बोरिंग में गई थी। उसी दौरान अमीरलाल सोनवानी ने प्रार्थिया को अकेली देखकर बेईज्जत करने की नियत से हाथ-बांह पकडक़र छेडख़ानी किया और साड़ी को खींचा है। रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 386/2024 धारा 74, 76 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना कार्रवाई करते आरोपी अमीरलाल सोनवानी (40) को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पश्चात आरोपी अमीरलाल सोनवानी के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से 18 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।