राजनांदगांव

चाकू दिखाकर डराने-धमकाने वाला युवक पकड़ाया
19-Nov-2024 3:20 PM
चाकू दिखाकर डराने-धमकाने वाला  युवक पकड़ाया

राजनांदगांव, 19 नवंबर। शहर के रॉयल किड्स स्कूल के पास सार्वजनिक स्थान पर चाकू दिखाकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को बसंतपुर पुलिस को सूचना मिली कि रॉयल किड्स स्कूल के पास सार्वजनिक जगह पर आरोपी रोहन पांडेया 23 वर्ष निवासी लालबाग प्रभात नगर एक लोहे का धारदार चाकू दिखाकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमका रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार चाकू को जब्त किया। पुलिस ने उनके विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट