राजनांदगांव

डिवाईडर तोडऩे वालों पर हो कड़ी कार्रवाई, मिडिल कट से राहगीरों को खतरा- मुदलियार
19-Nov-2024 3:13 PM
डिवाईडर तोडऩे वालों पर हो कड़ी कार्रवाई, मिडिल कट से राहगीरों को खतरा- मुदलियार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर।
राजनांदगांव-बालोद स्टेट हाइवे पर मोहारा में मौजूद महालक्ष्मी मार्केट के सामने एक बार फिर अवैध तरीके से डिवाईडर तोडक़र मिडिल कट बना दिया गया है। 

कांग्रेस नेता जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि इस अवैध मिडिल कट से ब्लैक स्पॉट तैयार हो गया है, जहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इससे साबित हो गया है कि सडक़ सुरक्षा को लेकर बैठकें करने वाले प्रशासन की योजनाएं, तैयारियों सिर्फ  बैठक तक ही सीमित हैं। मैदानी अमला गंभीर मामलों में भी दोषियों को प्रश्रय दे रहा है।

उन्होंने कहा कि बगैर अनुमति इस तरह के कृत्य से यह भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या जिला प्रशासन ऐसे लोगों के सामने नतमस्तक है या फिर किन्हीं और कारणों से ऐसी मनमानियां करने की छूट दी जा रही है। मुदलियार ने कहा कि जिन्होंने ये कृत्य किया उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि वे प्रशासनिक और कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। यही नहीं उन्होंने राहगीरों की जान को खतरे में डाल दिया है।

जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि महालक्ष्मी मार्कोट  में आवाजाही के लिए अवैध मिडिल कट बनाकर जिस तरह राहगीरों के जीवन को खतरे में डाला गया है,, वह एक बड़ी गैर जिम्मेदाराना करतूत है। कांग्रेस नेता ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर इस मामले में संज्ञान लें। डिवाईडर तोडऩे वालों के अतिरिक्त जिम्मेदार अफसर जिनकी लापरवाही या संरक्षण में इस तरह के कृत्य किए जा रहे हैं ,उन पर भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
 


अन्य पोस्ट