राजनांदगांव

पीएम आवास योजना शहरी 2.0 का लाभ देने वार्डों में शिविर
19-Nov-2024 3:04 PM
पीएम आवास योजना शहरी 2.0 का लाभ देने वार्डों में शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर।
शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 द्वितीय चरण के क्रियान्वन के लिए वार्डों में सोमवार को शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वार्ड के संभावित पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण (रैपिड एसेसमेंट सर्वे) किया जा रहा है। वार्डों में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने लोगों ने पहुंच ऑनलाइन आवेदन एवं दस्तावेज के संबंध में जानकारी ली। 21 व 27 नवंबर को भी वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ देने वार्डों में 18, 21 व 27 नवंबर को शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सभी वार्डों के लिए शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वार्ड के लोग पहुंचकर आवास योजना के आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेज के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जाति का लाभ मिलने वाले हितग्राहियों में कुछ के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है। जिनके पास नहीं है, उन्हेें जाति प्रमाण पत्र जल्द बनावाकर लाना होगा, क्योंकि ऑनलाईन आवेदन में दस्तावेज अनिवार्य होता है। अपूर्ण दस्तावेंज पर आवेदन स्वीकार्य नहीं होता। 

आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि वार्डवासियों की सुविधा के लिए 21 व 27 नवंबर को भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में संभावित पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण कर आवेदन भराया जाएगा। वार्डवासियों की सुविधा के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में छुटे हुए हितग्राहियों के लिए नियम में संशोधन कर द्वितीय चरण का प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू किया गया है। जिसमें 2015 के स्थान पर 31 अगस्त 2024 में निवासरत परिवार की पात्रता की गई है, इसी प्रकार हितग्राही को आवास निर्माण के लिए 2 लाख 25 हजार के स्थान पर 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी। साथ ही 365 वर्गफीट के स्थान पर 450 वर्गफीट में आवास निर्माण किया जाना है। इस प्रकार नियम में संशोधन से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने वार्डवासियों से अपील की है कि आवास योजना का लाभ लेने निर्धारित तिथि को आयोजित शिविर में उपस्थित होकर आवेदन करें। 
 


अन्य पोस्ट