राजनांदगांव

पटरी पार क्षेत्र के बच्चों को खेलों से जोडऩे की अनूठी पहल - संतोष
19-Nov-2024 3:02 PM
पटरी पार क्षेत्र के बच्चों को खेलों से जोडऩे की अनूठी पहल - संतोष

खेल संस्कृति को बढ़ावा, खेलेगा छत्तीसगढ़, जीतेगा इंडिया : यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर।
खेल संस्था रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पटरी पार क्षेत्र के बच्चों के जीवन में खेलों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न खेल सामग्री वितरित की गई। जिसमें हॉकी स्टिक, हॉकी बॉल, स्किपिंग रोप, हॉकी गोलकीपर किट, सिन गार्ड, प्लेइंग जर्सी, फुटबॉल, फिटनेस इक्विपमेंट्स जैसे उपकरण शामिल थे।

कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे ने रुद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पटरी पार के क्षेत्रों में खेल के माध्यम से छोटे बच्चों में अनुशासन और और सकारात्मक आदतों को विकसित करने हेतु ठोस कदम उठाने सराहना की और कहा कि बच्चों को खेल में संलग्न करने से उनमें स्वस्थ आदतें विकसित होंगे एवं बच्चे नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहेंगे। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने पटरी पार क्षेत्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सुविधा प्रदान करने की बात कही तथा खिलाड़ी बच्चों के अभिभावकों की प्रशंसा करते उनके बच्चों को मैदान से जोडऩे की सराहना की। इससे खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और और पटरीपार क्षेत्र के बच्चे जिले, राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार होंगे। 

छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने कहा कि हॉकी खेल में पटरीपार क्षेत्र के टीमों का एवं यहां के खिलाडिय़ों का गौरवशाली इतिहास रहा है। ग्राउंड में अपना समय देने से बच्चे मोबाइल और टीवी से दूर रहेंगे और शारीरिक और मानसिक विकास के जरिये बीमारियों से दूर रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने की। 

इस अवसर पर कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, प्रकाश शर्मा, अजय झा, गोविन्द यादव, अब्दुल कादिर, प्रिंस भाटिया, शकील अहमद, अनीश रजा, हारुन खान, जावेद खान, किशोर धीवर, दिलीप रावत, राजेश निर्मलकर, हेमू सोनी ने अपने विचार रखे। 
 


अन्य पोस्ट