राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को लालबाग पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध रूप से रखे 16 नग पौवा शोले देशी प्लेन शराब को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में थाना लालबाग स्टॉफ ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग पर देहात की ओर रवाना हुआ था। मुखबीर की सूचना पर आरोपी राहुल बैन महादेव नगर प्लाट रीवाडीह के सामने अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। मुखबीर की सूचना पर टीम रवाना होकर मौके पर घेराबंदी कर रेड़ कार्रवाई कर आरोपी राहुल बैन 25 वर्ष पता भरकापारा के कब्जे से 16 नग पौवा शोले देशी प्लेन शराब व बिक्री रकम 110 रुपए को जब्त किया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना लालबाग में धारा 34(1) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।