राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर। नगर निगम द्वारा विभिन्न समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया। इसी कडी में वार्ड नं. 6 चिखली दीनदयाल नगर में महापौर निधि अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से मानिकपुरी समाज के लिए निर्मित भवन का रविवार को आयोजित कार्यक्रम में महापौरहेमा सुदेश देशमुख ने पार्षद प्रतिनिधि आसिफ अली समेत सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में फीता काटकर पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर महापौर देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा एवं अन्य मद से विभिन्न समाज के लिए सामाजिक भवन का निर्माण नगर निगम द्वारा किया गया। मानिकपुरी समाज की मांग पर महापौर निधि से उनके समाज के लिए भी चिखली में भवन का निर्माण हुआ। जिसका लोकार्पण किया जा रहा है। भवन बनने से अब विभिन्न आयोजन समाज द्वारा स्वयं के भवन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानिकपुरी समाज भी अन्य समाज की तरह उन्नति की ओर अग्रसर है।
समाज के निम्न वर्ग के लोगों की चिंता होनी चाहिये, तभी समाज आगे बढेगा। समाज के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना सहित भवन के लिये पुन: बधाई देती हूॅ।
लोकार्पण के पहले महापौर का मानिकपुरी समाज के लोगों ने स्वागत किया। तत्पश्चात महापौर ने विधिवत भवन का लोकार्पण किया। समाज के पदाधिकारियों ने महापौर का भवन निर्माण के लिए आभार व्यक्त कर, इसी प्रकार समाज को सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर सहित समाज के लोग उपस्थित थे।