राजनांदगांव

सरेराह चाकूबाजी, गिरफ्तार
17-Nov-2024 4:24 PM
सरेराह चाकूबाजी, गिरफ्तार

 नांदगांव के गांधी चौक में युवक पर किया था हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 नवंबर। शहर के अतिव्यस्त इलाका गांधी चौक में एक युवक पर धारदार चाकू से प्राणघातक वार के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग और एक वयस्क है। पुलिस ने 3 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो नग लोहे का धारदार चाकू और एक मोटर साइकिल को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार दीवानपारा निवासी श्रीमती ईशा ढोंगे ने 16 नवंबर की रात्रि कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि 11.15 बजे दीवानपारा पुलिया गांधी चौक के पास प्रभात नगर निवासी भुनेश्वर रजक और अन्य दो युवक मोटर साइकिल से आए और उसके भाई श्रीकेश ढोंगे उर्फ सन्नी 33 साल को ठीक से रास्ते में नहीं चल सकता, कहकर गाली-गलौज व विवाद कर जान से मारने की नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से कई बार वार कर प्राणघातक हमला करने से गंभीर हालत में ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करना बताई। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 109, 3 (5) भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया जाकर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में रात्रि में ही थाना कोतवाली से तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु शहर में रवाना कर आरोपी भुनेश्वर रजक उर्फ जिग्गू 20 वर्ष निवासी प्रभात नगर एवं 2 विधि से संघर्षरत बालको को घेराबंदी कर पकड़े। पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार किए। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 नग लोहे का धारदार चाकू व एक मोटर साइकिल को जब्त कर 16 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल व संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट