राजनांदगांव
योजना के लिए संभावित पात्र
हितग्राहियों का होगा सर्वेक्षण
राजनांदगांव, 17 नवंबर। शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 द्वितीय चरण के क्रियान्वन के लिए वार्डो में 18 , 21 व 27 नवंबर को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में वार्ड के संभावित पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण (रैपिड एसेसमेंट सर्वे) किए जाने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौंपा है।
आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ देने वार्डों में 18, 21 व 27 नवंबर को प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 1, 2, 3, 4 व 8 के लिए मोतीपुर सामुदायिक भवन में, वार्ड नं. 5 व 6 के लिए चिखली स्कूल, वार्ड नं. 7,9 व 10 के लिए शंकरपुर हास्पिटल सामुदायिक भवन में, वार्ड नं. 11, 12 व 13 के लिए गौरी नगर स्कूल, वार्ड नं. 14 व 15 के लिए नगर निगम टाउन हाल, वार्ड नं. 16, 17, 18 व 19 के लिए ठा.प्यारेलाल स्कूल, वार्ड नं. 20, 21 व 22 के लिए रेवाडीह स्कूल सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 42, 43 व 46 के लिए फिरंतीन मंदिर के पास सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया है।
इसी प्रकार वार्ड नं. 23, 44 व 45 के लिए कौरिनभाठा मंच, वार्ड नं. 24, 25 व 26 के लिए गांधी सभागृह, वार्ड नं. 27, 28 व 29 के लिए भरकापारा स्कूल, वार्ड नं. 30, 31, 32 व 36 के लिए लखोली जनता कालोनी सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 33, 34 व 35 के लिए यादव भवन लखोली, वार्ड नं. 37, 38 व 39 के लिए गंज पारा स्कूल, वार्ड नं. 40, 41 व 48 के लिए स्वास्थ्य विभाग इंदिरा नगर पानी टंकी तथा वार्ड नं. 47, 49, 50 व 51 के लिए नल घर मोहारा में शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में लगे अधिकारी-कर्मचारी संभवित पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण कर कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने वार्डों में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर आवास योजना का लाभ लेने की अपील की है।


