राजनांदगांव

पीएम आवास योजना शहरी 2.0 शुरू
17-Nov-2024 3:54 PM
पीएम आवास योजना शहरी 2.0 शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 नवंबर। शहरी क्षेत्र में निवासरत कमजोर वर्ग व मध्यम वर्ग के परिवारों का स्वयं के आवास का सपना साकार करने प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण की शुरूवात के लिए शुक्रवार को निगम सभागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि छग बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, छग राज्य स्काउट गाईड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र गोलछा, सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने हितग्राही का ऑनलाईन आवेदन फार्म भर योजना का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सिद्धार्थ डोंगरे, शरद सिन्हा, मणीभास्कर गुप्ता, राजेश गुप्ता चम्पू, ऋषि शास्त्री, गगन आईच उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का आयुक्त विश्वकर्मा, उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेेके, इमरान खान, संजय वर्मा, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

इस वर्ष खूबचंद पारख ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण का आज शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण के छूटे हुए पात्र लोग लाभ ले सकेगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच कि हर व्यक्ति का जीवन स्तर उचा उठे, इसके लिए उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं को सीधे हितग्राहियों तक पहुंचाया है, चाहे जनधन योजना, उज्जवला योजना, स्वनिधि योजना, आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना हो, जिसका लाभ ऑनलाईन माध्यम से सीधे हितग्राहियों को मिले।

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का द्वितीय चरण आज से प्रारंभ हो रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य निगम सीमाक्षेत्र के कोई पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री ने द्वितीय चरण की योजना लागू की और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की मंशानुरूप प्रदेश के नगरीय क्षेत्र में आवास का लाभ देने आज सर्वे करने शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पहले 30 वर्गमीटर में आवास निर्माण करना था, जिसे बढ़ाकर अब 45 वर्गमीटर कर दिया गया है। इसी प्रकार स्वयं की भूमि में आवास बनाने वाले हितग्राहियों को मिलने वाली राशि 2 लाख 25 हजार रुपए को बढ़ाकर अब 2 लाख 50 हजार रुपए कर दिया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु एवं वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा ने भी अपने विचार रखे।

आवास योजना के प्रभारी अधिकारी व कार्यपालन अभियंता इमरान खान ने आवास योजना का लाभ लेने शासन की 2.0 योजना के संबध में विस्तार से जानकारी दी।


अन्य पोस्ट