राजनांदगांव
राजनांदगांव, 17 नवंबर। डोंगरगढ़ क्षेत्र के मोहारा चौकी में दर्ज मामलों का निराकरण करते दो अपहृताओं को हैदराबाद से बरामद किया। पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत 2 गुम नाबालिग बालिकाओं को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा एवं ओपी मोहरा चौकी प्रभारी निरीक्षक ढाल सिंह साहू द्वारा ओपी मोहारा थाना डोंगरगढ़ के धारा-363 भादवि एवं धारा-137(2) बीएनएस के अपहृता, जो बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसकी कायमी दिनांक से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश दौरान धारा-363 भादवि की अपहृता को 16 नवंबर को ज्योति नगर अड्डाकुड़ा सिकंदराबाद हैदराबाद से बरामद किया गया। इसी तरह धारा. 137(2) बीएनएस की अपहृता को सलीम नगर सिंकदराबाद हैदराबाद से बरामद किया गया है। बरामद करने पर अपहृता के परिजन द्वारा खुशी जाहिर करते मोहारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।


