राजनांदगांव
3 संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर। बीती रात विवाद के बाद एक युवक पर तीन युवकों द्वारा धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घायल युवक को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे रायपुर रिफर करने की जानकारी सामने आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे गांधी चौक में सन्नी डोंगरे नामक युवक पर कुछ अज्ञात युवकों द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना से सन्नी वहीं लहुलुहान हालत में गिर पड़ा, जिसे कोतवाली पुलिस ने सूचना के बाद जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर रिफर कर दिया गया। वहीं कोतवाली पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि बीती रात लगभग 11.30 बजे सन्नी डोंगरे नामक युवक के साथ कुछ अज्ञात लडक़ों द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उक्त संदिग्धों द्वारा घटना में शामिल होना बता रहे हैं। विवेचना जारी है।


