राजनांदगांव

घुमंतू पशुओं को विस्थापित करना जरूरी
16-Nov-2024 4:11 PM
घुमंतू पशुओं को विस्थापित करना जरूरी

कलेक्टर ने व्यवस्थापन के संबंध में ली बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में नेशनल हाईवे एवं अन्य सडक़ों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए घुमंतू पशुओं के व्यवस्थापन के संबंध में बैठक ली। 

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि हमें गौ सेवा करने के लिए बचपन से ही बताया जाता है और यह पुण्य का कार्य है। पशुओं के सडक़ों पर विचरण एवं बैठने के कारण पधुधन और जनधन की हानि की संभावना बनी रहती है। इसके लिए हमें पशुओं को व्यवस्थित स्थान जहां पर चारा, पानी, छांव सभी प्रकार की व्यवस्था हो ऐसे स्थानों पर विस्थापित करना होगा। कलेक्टर अग्रवाल ने नेशनल हाईवे और अन्य सडक़ों पर बैठने वाले मवेशियों की जानकारी दी। उन्होंने गौशाला संचालकों एवं पशुपालकों से चिन्हांकित घुमंतू पशुओं की व्यवस्थापन के संबंध में चर्चा की। गौशाला संचालकों एवं पशु पालकों को स्वेच्छा से घुमंतू पशुओं को रखने कहा।

उन्होंने गौ पालकों को गौशाला संचालन की प्रक्रिया एवं पंजीयन के संबंध में भी जानकारी दी। कलेक्टर ने सरपंच एवं सचिवों को मवेशियों के लिए अपने-अपने स्तर पर गांव में रखने के लिए व्यवस्था करने कहा, जिससे पशु सडक़ पर नहीं बैठे। उन्होंने पशु आश्रय स्थल में पैरादान करने कहा। कलेक्टर ने जिले के सभी पशु स्थलों में रखे मवेशियों की नियमित जांच कराने के लिए रोस्टर में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने के निर्देश पशु चिकित्या विभाग के अधिकारियों को दिए। 

जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने ग्राम पंचायत सरपंच और सचिवों को ग्रामों में पशु आश्रय स्थल में पैरादान करने की व्यवस्था करने कहा। बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार भी साझा किए। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत देवेन्द्र कौशिक, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग, सभी सीईओ जनपद पंचायत, ग्राम पंचायतों के सरंपच व सचिव, गौशाला संचालक, गौ संस्कृति अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, श्रीराम गौशाला खपरीकला के प्रतिनिधि देवेन्द्र साहू, गौशाला प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट