राजनांदगांव

पुलिस से दुव्र्यवहार, 2 गिरफ्तार
16-Nov-2024 2:11 PM
पुलिस से दुव्र्यवहार, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर।
गार्डन में देर रात तक बैठने वाले युवक-युवती द्वारा शराब के नशे में थाना बसंतपुर पेट्रोलिंग स्टॉफ से दुव्र्यवहार करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई किया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर लिया गया। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में देर रात्रि घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा नियमित पेट्रोलिंग करवाई जा रही है। आरके नगर चौक आफिसर कॉलोनी स्थित गार्डन में युवक-युवती संदिग्ध हालत में बैठे मिलने पर थाना बसंतपुर पुलिस पार्टी द्वारा पूछताछ करने पर उक्त युवक ने अपना नाम दीपेश सोनी (30) बताया। वहीं युवती सोमनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। 

पूछताछ के दौरान पुलिस पार्टी से दोनों युवक-युवती द्वारा दुव्र्यवहार एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर उक्त युवक-युवती के विरूद्ध धारा 296, 351(2), 115, 132, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर न्यायिक रिमांड पर लिया गया। 
 


अन्य पोस्ट