राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर। शहर के बजरंगपुर नवागांव रोड पर एक अज्ञात कार की ठोकर से जख्मी हुए युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना 3 नवंबर अपरान्ह 4 बजे की है। चिखली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बजरंगपुर नवागांव के बीड़ी श्रमिक कॉलोनी के रहने वाले अनीस कुमार चंद्रिकापुरे, गोल्डी बारसे और विनीत मेश्राम एक स्कूटी पर सवार होकर मोतीपुर स्थित अपने दुकान आ रहे थे। इस बीच मोतीपुर से सुकुलदैहान मार्ग की ओर से जा रही एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों दोपहिया वाहन से गिर गए। जोरदार ठोकर लगने से गोल्डी बारसे के दाहिने हाथ और विनीत मेश्राम के हाथ और पैर में गंभीर चोंट पहुंची। जबकि तीसरे युवक अनीस कुमार चंद्रिकापुरे को गंभीर चोंट पहुंची। उसके सिर व बदन के अन्य हिस्सों से रक्त स्राव होने लगा।
राहगीरों की मदद से तीनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उपचार के दौरान अनीस चंद्रिकापुरे को बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस अज्ञात कार चालक की तलाश कर रही है।