राजनांदगांव

कल निकलेगी किसानों की ध्यानाकर्षण रैली
05-Nov-2024 3:35 PM
कल निकलेगी किसानों की ध्यानाकर्षण रैली

राजनांदगांव, 5 नवंबर। चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ध्यानाकर्षण यात्रा की तैयारियां जोरों पर है। ज्ञात हो कि प्रदेश किसान संघ चार सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार अभियान चला रहा है। विभिन्न जिलों में प्रदर्शन-ज्ञापन सहित प्रशासन केमाध्यम से मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा गया था, परंतु कोई जवाब नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षित करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए बुधवार को कृषि उपज मंडी राजनंादगांव से मुख्यमंत्री कार्यालय सिविल लाइन रायपुर तक मुख्यमंत्री ध्यानाकर्षण यात्रा निकाली जाएगी एवं ज्ञापन सौंपा जाएगा।
 


अन्य पोस्ट