राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर। छुरिया क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने बरेठटोला पुल के पास घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से 18 पौवा शराब बरामद कर कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार छुरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्टॉफ ने छुरिया क्षेत्र में जुआ, शराब व अन्य गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते भ्रमण पर रवाना हुई। 4 नवंबर को अवैध शराब बिक्री की मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरेठटोला पुल के पास पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की कार्रवाई की गई। आरोपी राकेश निर्मलकर 35 साल निवासी ग्राम नागरकोहरा चिचोला को 18 पौवा अवैध शराब कीमती 2140 रुपए एवं बिक्री रकम 210 रुपए के साथ पकड़े जाने पर जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत कार्रवाई कर छुरिया थाना में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।