राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार को मानव मंदिर चौक में प्रदेश में हिंसक घटनाओं को अंजाम देने में कांग्रेसियों की संलिप्तता का आरोप लगाते कांग्रेस कमेटी का पुतला दहन किया गया।
प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के आह्वान पर राजनांदगांव में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश में लगातार घट रही हिंसक घटनाओं को लेकर इसमें कांग्रेस के लोगों के शामिल होने का आरोप लगाते कांग्रेस कमेटी का पुतला दहन किया। इस दौरान मानव मंदिर चौक में कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो ने कहा कि दामाखेड़ा कबीर आश्रम में उदित मुनि साहब के ऊपर हमला में कांग्रेस की संलिप्तता व बलौदाबाजार, सूरजपुर, कवर्धा सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश का वातावरण को दूषित करने व अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। पुतला दहन के दौरान गोलू सूर्यवंशी, आशीष जैन, प्रखर श्रीवास्तव, सुमित भाटिया, पिंटू वर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।