राजनांदगांव

9 साल के बच्चे को सनकी युवक ने नदी में फेंका, नहाते युवकों ने बचाई जान
05-Nov-2024 1:56 PM
 9 साल के बच्चे को सनकी युवक ने नदी में फेंका, नहाते युवकों ने बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 5 नवंबर।
शहर के मोहारा वार्ड के एक मासूम बच्चे को सनकी युवक द्वारा नदी में फेंकने का मामला सामने आया है। हालांकि हादसे के दौरान नदी में नहाते दो युवकों ने मासूम को डूबने से बचा लिया। बसंतपुर पुलिस ने बालक की मां की रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहारा वार्ड की रहने वाली सावित्री देवांगन के दो बच्चे समीर देवांगन और  आशीष देवांगन दो नवंबर को सुबह पड़ोस के एक बच्चे के साथ शिवनाथ नदी के मोहारा तट पर खेल रहे थे। इस दौरान वार्ड के ही एक युवक कार्तिक सोनकर ने आशीष देवांगन को नदी में फेंक दिया। इस हादसे के दौरान नदी में नहा रहे विनोद निषाद एवं जितेन्द्र देवांगन ने बच्चे को पानी में डूबने से बचा लिया। 

मासूम का बड़ा भाई समीर देवांगन दौड़ते अपने पिता राजू लाल देवांगन के पास पहुंचा और उसने घटना की जानकारी दी। माता-पिता जब मौके पर पहुंचे तो मासूम पानी में भीगा हुआ था। माता-पिता को देखकर सनकी युवक ने चाकू दिखाकर सभी को धमकाया। घटना से घबराए परिजनों ने बसंतपुर पुलिस से शिकायत की। 

पुलिस को बताया गया कि युवक सनकी है और आए दिन मासूम बच्चों के साथ जानलेवा  हरकत करता है। बसंतपुर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

 


अन्य पोस्ट