राजनांदगांव

पं. गोस्वामी का 21 संस्थाओं ने किया सम्मान
11-Oct-2024 4:20 PM
पं. गोस्वामी का 21 संस्थाओं ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
संस्कारधानी में मां बम्लेश्वरी संयुक्त पदयात्री सेवा पंडाल श्री बागेश्वर धाम मंदिर भवन हॉल में भागवताचार्य पं. विनोद गोस्वामी को अध्यात्म धर्म सेवा प्रसार के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट अतुलनीय कार्यों के लिए राजनांदगांव रत्न का सम्मान दिया गया। जिसमें  21 सेवाएं सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित थे।

आयोजन समिति के संयोजक पंकज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, निकुंज सिंघल, योगेश साहू, अध्यक्षद्वय संदेश जैन, मधु खंडेलवाल व सचिव सूरज गुप्ता ने बताया गया कि संध्या गोधूली बेला में बागेश्वर महादेव, मां बम्लेश्वरी दुर्गा माता की महाआरती की गई। तत्पश्चात् पं. वनोद गोस्वामी द्वारा माता की महिमा पर प्रवचन दिया गया। सम्मान समारोह में उपस्थित नगर की 21 संस्थाओं श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट, दिया संघटन गायत्री परिवार,  श्री बालरत्न मंच सेवा समिति, श्री सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट, सुमिति मंडल, कस्तूरबा महिला मंडल, सकल जैन समाज,  बढ़ते कदम, शिवनाथ तट क्षेत्रिय समिति, पूज्य सिंधी समाज,  पूर्व सैनिक संघ, कसौधन वैश्य समाज, ठेठवार यादव समाज,  विश्व जागृति मिशन,  शनिधाम परिवार,  आस्था मूक बधिर संस्था, खंडेलवाल समाज, आराधना महिला मंडल, अग्रहरि वैश्य समाज, लायंस क्लब ऑफ  नांदगांव, पर्यावरण संरक्षण संस्था व अन्य समाज सेवियों, सेवकों व नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा पश्चात् पं. विनोद गोस्वामी को राजनांदगांव रत्न का सम्मान प्रतीक चिन्ह व शॉल श्रीफल भेंट कर किया गया।  कार्यक्रम का स्वागत भाषण सौरभ खंडेलवाल, संचालन पंकज गुप्ता, आभार प्रर्दशन अशोक लोहिया, संदेश जैन व मधु खंडेलवाल द्वारा किया गया ।
 


अन्य पोस्ट