राजनांदगांव

लखोली में 51 फीट रावण पुतले का होगा दहन
11-Oct-2024 4:18 PM
लखोली में 51 फीट रावण पुतले का होगा दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
लखोली में युवा संगठन के तत्वावधान में शनिवार को आकाशीय आतिशबाजी के साथ 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। संगठन के राज साहू ने बताया कि शाम 5 बजे मां शीतला मंदिर प्रांगण से प्रभु श्रीरामचन्द्र की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो लखोली के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते स्कूल मैदान पहुंचेगी ।

इस अवसर पर लोक सांस्कृतिक संस्था ‘छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा’  के मंझे हुए कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। आयोजन को लेकर लखोली के युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है । उक्त जानकारी संगठन के प्रवक्ता संतोष निर्मलकर ने दी ।
 


अन्य पोस्ट