राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। अंबागढ़ चौकी के लोक निर्माण विभाग में पदस्थ एक उप अभियंता पर विभागीय चौकीदार के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज किया है।
चौकीदार का आरोप है कि सब इंजीनियर ने नशे में धुत्त होकर रात में ड्यूटी करने के दौरान हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि उप अभियंता पीएस चंद्रवंशी ने अंबागढ़ चौकी अनुभाग में पीडब्ल्यूडी के चौकीदार शत्रुघन पटेल के साथ हाथापाई की। बताया जा रहा है कि विभाग के विश्रामगृह में नाईट ड्यूटी कर रहे चौकीदार शत्रुघन पटेल के साथ उप अभियंता ने बीते दिनों नशे में धुत्त होकर गाली-गलौज करते चौकीदार के साथ मारपीट की। उप अभियंता पर चौकीदार को दो तमाचा मारने को लेकर मामला थाना तक पहुंच गया।
चौकीदार का आरोप है कि पहले भी उप अभिंयता ने मारपीट की है। घटना के दौरान पीडब्ल्यूडी के स्थल सहायक मैनसिंह जुरेशिया और अं. चौकी पुलिस के दो जवान भी मौजूद थे। चौकीदार के साथ उप अभियंता के इस रवैये को लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों में नाराजगी है। पुलिस ने उप अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।