राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। शहर से सटे सिंघोला के नजदीक संबलपुर गांव में पिछले सप्ताहभर से डायरिया के चपेटे में आने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। लगभग पूरा गांव उल्टी-दस्त से पीडि़त है। ग्रामीणों की मौत की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाया है। जिसमें अब भी बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त से पीडि़त ग्रामीण उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक संबलपुर गांव डायरियाग्रस्त है। बीते 4 और 8 अक्टूबर को दो ग्रामीण डायरिया से गंभीर रूप से बीमार हो गए। बाद में दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौसम में आए बदलाव के चलते गांव में डायरिया एकाएक फैल गया। आसपास के निजी चिकित्सकों ने स्थिति को सम्हालने की कोशिश की, लेकिन हालात बेकाबू हो गए।
दो ग्रामीणों की मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग का जमीनी अमला गांव में तैनात है। स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार ग्रामीणों की सेहत की जांच कर रहे हैं। हालांकि पीडि़तों की संख्या में कमी आई है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग अगले सप्ताहभर कैम्प में तैनात रहेगा।