राजनांदगांव

पुलिस को दिखाया धौंस, बस चालक-परिचालक गिरफ्तार
10-Oct-2024 3:19 PM
पुलिस को दिखाया धौंस, बस चालक-परिचालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर।
सुरगी पुलिस के साथ बस चालक और परिचालक द्वारा वाद-विवाद और धौंस दिखाने के मामले को लेकर पुलिस ने दोनों को विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया।  मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सुरगी थाना बसंतपुर के अप.क्र. 363/2024 धारा 281, 125(ए) (बी), 106 बीएनएस के मामले में विवेचना के दौरान  घटना कारित प्रयुक्त वाहन आनंद ट्रेवल्स के एक बस को खराब स्थिति में जब्त किया गया था। बस संचालक द्वारा बस को चलने योग्य नहीं होना बताए जाने से बस संचालक को सुरक्षार्थनामा में देकर माननीय न्यायालय से सुपुर्दनामा करवा लेने का हिदायत देकर सुरक्षा रखवाया गया था, जो कि उक्त बस को बिना न्यायालय से सुपुर्दनामा में लिए अपनी मर्जी से राजनांदगांव-बालोद रोड में चलवा रहा था। 

जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर एएसपी राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में 9 अक्टूबर को चौकी प्रभारी उनि. वीरेन्द्र मनहर के नेतृत्व में  चौकी सुरगी पुलिस द्वारा ग्राम हल्दी बाजार चौक में उक्त बस करवाकर पुलिस चौकी सुरगी लाया गया। 

बस को खड़ी करने के बाद चालक  देवेंद्र सिंग राजपूत एवं परिचालक सगीर अहमद खान द्वारा अपने मालिक का धौंस देकर पुलिस वालों के साथ वाद-विवाद करने लगे। अनावेदकगण के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 170-126, 135(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर माननीय तहसील न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।

 


अन्य पोस्ट