राजनांदगांव

भवानी नगर में भजन-कीर्तन
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। भवानी नगर बसंतपुर में समाजसेवी शारदा तिवारी के यहां शारदीय नवरात्रि पर्व पर मातारानी की घट स्थापना की गई है। यहां मां भवानी के प्रति श्रद्धा भक्ति के तहत आस्था के दो ज्योत प्रज्जवलित की गई है। जिसमें से एक ज्योत मां दुर्गा भवानी के नाम पर। वहीं दूसरा ज्योत मां कामाख्या देवी के नाम पर जलाए गए हैं, जहां नित्य प्रति मातारानी की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना सहित महिलाओं द्वारा माई की भक्तिमय भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।
समाजसेवी श्रीमती तिवारी के यहां घट स्थापना का दर्शन करने रोजाना गणमान्यजनों की उपस्थिति बनी हुई हैं। बुधवार नवरात्र सप्तमी को मातारानी के दर्शन के लिए शहर के उद्योगपति सुनील मूंदड़ा अपनी धर्मपत्नि श्रीमती अमिता मूंदड़ा के साथ भवानी नगर पहुंचे और माता भवानी की पूरे भाव भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की।
इस दौरान महिलाओं का माई के प्रति भजन-कीर्तन का गान वातावरण में गुंजायमान होते रहा। ढोलक की थाप व मंजीरे की झनकार के बीच भजन-कीर्तन का गान करने वाली महिलाएं अस्मिता मिश्रा, प्रवीणा राठौर, रोहणी खिस्के, अर्पिता मिश्रा, भावना झा, ज्योति मिश्रा, ममता अवस्थी, शुभ्रा मिश्रा आदि ने मातारानी के चरणों में एक से बढक़र भजन-कीर्तन का गान प्रस्तुत किए। वहीं श्रीमती तिवारी ने एए सुमर. सुमर झुमरे हिंगलाज माताएं व हर बैशाख में बाघ पर बैठ सिंदूर भरे माईए गाकर माई के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति का परिचय दिया।
इस दौरान समाजसेवी महिला सरस्वती माहेश्वरी, आशा गुप्ता, अर्चना दास, अनीता जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। समाजसेवी श्रीमती तिवारी ने बताया कि कल शुक्रवार को माता भवानी का हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित है। इस दौरान सभी उपस्थितजनों में मातारानी की महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।