राजनांदगांव

राजनांदगांव-मानपुर सडक़ के लिए मिली 290 करोड़ की स्वीकृति
09-Oct-2024 4:33 PM
राजनांदगांव-मानपुर सडक़ के लिए मिली 290 करोड़ की स्वीकृति

नांदगांव से मानपुर 96 किमी की दूरी होगी आसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अक्टूबर।
राजनांदगांव से मानपुर सडक़ के लिए सांसद संतोष पांडे के लगातार प्रयास को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुपरिणाम तक पहुंचाया और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक कर पूरे छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर और आगे बढ़ाया। राजनांदगांव से मानपुर के 96 किलोमीटर की दूरी अब बड़े आराम से और अपेक्षाकृत कम समय में तय होगी । केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बैठक कर छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों के साथ राजनांदगांव मानपुर सडक़ के लिए भी लगभग 290 करोड़ की स्वीकृति दी है। 

सांसद संतोष पांडे की पहल के बाद राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र को मिली इस सफलता से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। 290 करोड़ रुपए की सौगात पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, रामजी भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, वरिष्ठ नेता दिनेश गांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष गीताघासी साहू, संजीव शाह, मदन साहू, नम्रता सिंह, रामकूमार गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गूप्ता, गुलशन हिरवानी, गुलाब गोस्वामी, राजेश सिंघी, आशीष द्विवेदी, गौरव शर्मा, दिनेश साहू, नम्रता सिंह, मदन साहू, राजू टांडिया, विजय जैन, देवकी नेताम सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेतागण, डोंगरगांव, कुमरदा, अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर के भाजपा कार्यकर्ता, निवासियों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसद संतोष पांडे का आभार व्यक्त किया है ।


अन्य पोस्ट