राजनांदगांव

वाहन की ठोकर, युवक की मौत
04-Oct-2024 4:18 PM
वाहन की ठोकर,  युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
मोहला-मानपुर जिले में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से औंधी के सरखेड़ा के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। मोटर साइकिल सवार युवक साथी के साथ अपने गांव जा रहा था। सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह सडक़ हादसा हुआ। घटना 2 अक्टूबर दोपहर की है।

मिली जानकारी के मुताबिक औंधी क्षेत्र के सरखेड़ा के दिलेश पुसारे अपनी मोटर साइकिल से दोस्त महादेव भोयर को लेकर मुरेर (मार्री) गांव जा रहा था। इस बीच 2 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे हर्राटोला मेनरोड पर सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी।  इस हादसे में दिलेश पुसारे के सिर में गंभीर चोंट पहुंची और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका साथी महादेव भोयर जख्मी हो गया। घायल युवक को मोहला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। घायल युवक मूलत: महाराष्ट्र के मुरूम गांव का रहने वाला है। 

अज्ञात वाहन के खिलाफ पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और सडक़ दुर्घटना को अंजाम देकर फरार होने के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट