राजनांदगांव

महाराष्ट्र की शराब संग दो पकड़ाए
04-Oct-2024 2:12 PM
महाराष्ट्र की शराब  संग दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
महाराष्ट्र निर्मित शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 40 पौवा और एक मोटर साइकिल को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छुरिया पुलिस को सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल से दो लोग शराब लेकर बंजारी से छुरिया की ओर आ रहा है। छुरिया थाना प्रभारी संतोष भुआर्य के नेतृत्व में टीम ने चंदैनीडीह तिराहा के पास रेड कार्रवाई किया। मोटर साइकिल को चेक करने पर उसमें दो लोग बैठे थे। नाम-पता पूछने पर चालक नीलकंठ उईके और पीछे बैठे हेमंत सोरी डोंगरगढ़ का रहने वाला बताया। पूछताछ करने पर शराब रखे होना बताया। तलाशी के दौरान 40 पौवा देशी दारू महाराष्ट्र निर्मित कीमती 2800 रुपए होना पाया। आरोपी के कब्जे से उक्त शराब व मोटर साइकिल कीमती 40 हजार रुपए जुमला कीमती 42800 रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34-2 आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। 
 


अन्य पोस्ट