राजनांदगांव

राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर इंदिरा नगर वार्ड नं. 41 में पार्षद राजेश गुप्ता चंपू की अगुवाई में वार्ड के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्वच्छता दीदीयों एवं सफाई कर्मियों ने अपनी सहभागिता दी।
इस दौरान पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने संकल्प लेते कहा कि अब से वह स्वयं प्रतिदिन हाथ में झाडू लेकर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई की जाएगी। उन्होंने वार्डवासियों से अपील करते कहा कि स्वच्छता अभियान में शामिल होकर अपने आसपास सफाई व्यवस्था बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर शहर के इस वार्ड को सफाई के क्षेत्र में एक आदर्श वार्ड बना सकते हैं, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मन की बात में इस वार्ड की चर्चा हो।