राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। रॉयल किड्स कान्वेंट में लायंस क्लब राजनांदगांव ने मंगलवार को होनोरिंग एक्सलेंस कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें रॉयल किड्स कान्वेंट के छात्रों को उनकी अकादमिक उपलब्धियां और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब राजनांदगांव ने रॉयल किड्स कान्वेंट के 15 उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया। इन छात्रों ने अपनी अकादमिक उपलब्धियां और एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रिदम कुमार, राजेश ठाकुर, राखी ठाकुर, परिशी वल्यारनि, रतन वल्यारनि , भारती वल्यारनि, किंजल मिश्रा, रामनाथ मिश्रा, मनोरमा मिश्रा, प्रणव खंडेलवाल, अभिषेक खंडेलवाल, एकता खंडेलवाल, सुहा साहू,, प्रशांत साहू, दीपा साहू, गुंजन वैष्णव, संतोष कुमार वैष्णव, सीमा वैष्णव, कार्तिक कश्यप, ज्योति प्रकाश कश्यप, आशा देवी, शरण्या श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, एकता श्रीवास्तव, फाल्गुनी देवांगन, भरत देवांगन , स्मिता देवांगन, वैभवी खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, पूजा खंडेलवाल, साक्षी सिन्हा, लक्ष्मण सिन्हा, मुनेश्वरी सिंन्हा, पृथ्वी राव, राजीव राव, गीतांजलि राव, तरुण साहू, कमल साहू, प्रिया साहू, रौनक पार्टे, प्रमोद कुमार पार्टे , किरण पार्टे, श्रद्धा बिसेन, अजय कुमार बिसेन, किरण बिसेन, बेस्ट ऑल राउंडर के लिए इन सभी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के पदाधिकारी टॉप-10 संस्थापक लायन सुनील बरडिया, रीजन चेयरपर्सन राजेश जैन, टॉप 10 अध्यक्ष मनोज गुप्ता अग्रहरि, सचिव डॉ. गिरीश श्रीवास्तव, रीजन सेक्रेटरी राजकुमार शर्मा, सुरेश शर्मा, शोभा चौरसिया, कंचन चौबे, अनीता चौबे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।
इस अवसर पर शाला अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, निर्देशक संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव, सीबीएसई प्राचार्य एकता खंडेलवाल, सुषमा शुक्ला, ममता मिश्रा ने इन विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।