राजनांदगांव

शराब पीने की दी सुविधा, तीन ढाबा संचालकों पर कार्रवाई
29-Sep-2024 8:15 PM
शराब पीने की दी सुविधा, तीन ढाबा संचालकों पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 29 सितंबर। ढाबों में अवैध रूप से  शराब पीने-पिलाने की सुविधा मुहैया कराने वाले तीन ढाबा संचालकों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने उक्त ढाबा संचालकों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत  अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं चाकूबाज के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश पर थाना लालबाग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ढाबा में शराब पीने के लिए जगह मुहैया कराने वाले शेरे पंजाब ढाबा पेंड्री के संचालक  सुरजीत सिंह  वार्ड नंबर 42 राजनांदगांव,  बिहार पटना ढाबा के संचालक रोहित यादव पेंड्री एवं देवांगन ढाबा रीवागहन  के संचालक रजत देवांगन रीवागहन अपने-अपने ढाबा में शराब पिलाने जगह मुहैया कराते मिले। उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की।


अन्य पोस्ट