राजनांदगांव

प्रतिमा का विसर्जन कुंड में ही करें-महापौर
15-Sep-2024 3:52 PM
प्रतिमा का विसर्जन कुंड में ही करें-महापौर

राजनांदगांव, 15 सितंबर। नगर निगम द्वारा गणेश विसर्जन के लिए प्रति वर्ष मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में व्यापक व्यवस्था की जाती है। निगम द्वारा विसर्जन के लिए विशालकाय विसर्जन कुंड का निर्माण किया गया है। जिसमें गणेश,दुर्गा आदि सभी प्रतिमाएं विसर्जित की जाती है, जहां इस वर्ष भी गणेश प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। 

महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि नगर निगम द्वारा गणेश विसर्जन के लिए नगर सहित मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में प्रतिवर्ष व्यापक व्यवस्था की जाती है। जिसके तहत शहर में वॉच टावर का निर्माण, चौक चौराहों में लाईट की व्यवस्था के साथ साथ सडक़ों का पेंचवर्क, साफ सफाई व पानी टैंकर रखे जाते हंै। साथ ही शिवनाथ नदी के चारो ओर लाईट, बेरिकेटिंग आदि व्यवस्था की जाती है। इसी कड़ी में प्रतिमा विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी के पास निगम द्वारा निर्मित विसर्जन कुंड में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाना है।


महापौर ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एन.जी.टी.) द्वारा नदी व तालाब में मूर्ति विसर्जित करना प्रतिबंधित किया गया है।  उन्होंने समितियों एवं गणेश प्रतिमा रखने वाले लोगों से अपील की है कि वे मूर्ति विसर्जन कुंड मेें ही करें। 

17 को मटन मार्केट बंद
राजनांदगांव, 15 सितंबर। अनंत चर्तुदशी एवं पयुषर्ण पर्व के अंतिम दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर को नगर निगम सीमाक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं मटन मार्केट पूर्णरूपेण बंद रहेंगे। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर पशुवध एवं विक्रय कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित सुनिश्चित करने कहा है। 

आयुक्त गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि उक्त दिवस पर मांस विक्रय करते पाए जाने पर मांस जब्त करने एवं संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्रवाई करते 5 हजार रूपए तक जुर्माना वसूल करें।

 


अन्य पोस्ट